वेबसाइट ने कपिल के खिलाफ किया केस, इस संडे को टेलीकास्ट नहीं होगा शो
स्पॉटब्वॉय के एडिटर विक्की लालवानी को गाली देने के मामले में कपिल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।
Dainikbhaskar.com | Last Modified - Apr 09, 2018, 02:40 PM IST
- +7और स्लाइड देखेंकपिल शर्मा।
मुंबई। स्पॉटब्वॉय के एडिटर विक्की लालवानी को गाली देने के मामले में कपिल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। विक्की की ऑर्गनाइजेशन ने कपिल के खिलाफ धमकी और भद्दी-भद्दी गालियां देने का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले कपिल ने एडिटर विक्की के साथ-साथ अपनी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस के खिलाफ 25 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को टेलीकास्ट नहीं होगा कपिल का शो...
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादों के चलते कपिल का नया शो रविवार को टेलीकास्ट नहीं होगा। दरअसल, कपिल ने अपने शो के लिए नया एपिसोड समय पर शूट नहीं किया। ऐसे में संडे को उनका पुराना एपिसोड ही दिखाया जाएगा।
- बताया जा रहा है कि कपिल इन दिनों डिप्रेशन से गुजर रहे हैं, जिसके चलते शूटिंग के लिए सेट पर भी नहीं जा पा रहे हैं। कपिल की कथित एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने खुलासा किया है कि कपिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें सीजोफ्रेनिया भी हो सकता है क्योंकि वो कई बार सुसाइड की बात भी करते हैं।
आगे की स्लाइड्स पर, कपिल ने एक्स मैनेजर और जर्नलिस्ट के खिलाफ की थी FIR... - +7और स्लाइड देखेंकपिल शर्मा और प्रीति सिमोस।
कपिल ने शिकायत में ये लिखा...
कपिल ने अपनी शिकायत में लिखा है, उनकी एक्स-मैनेजर प्रीति सिमोस और जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने उनसे 25 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश की। कपिल का कहना यह भी है कि जब उन्होंने यह रकम देने से इनकार कर दिया तो विक्की लालवानी ने उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ झूठी खबरें छापना शुरू कर दिया। - +7और स्लाइड देखेंकपिल शर्मा।
कपिल ने FIR की कॉपी भी की ट्वीट...
कपिल ने विक्की, प्रीति और नीति सिमोस के खिलाफ की गई FIR की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है,"चंद पैसों के लिए कुछ लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं। लेकिन मैं ताउम्र इनके खिलाफ खड़ा रहूंगा। मैं आज और हमेशा ऐसा ही करूंगा।" - +7और स्लाइड देखें
कपिल ने एडिडर को दी थी गालियां...
- कपिल ने स्पॉटब्वॉय के एडिटर विक्की लालवानी को फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इस वेबसाइट ने कपिल और विक्की के बीच हुई बातचीत का टेप भी जारी किया है, जिसमें कपिल को विक्की और उनकी बेटी के लिए अपशब्द कहते सुना जा सकता है।
- कपिल ने विक्की को गालियां देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ गलत खबरें छापते हैं।
- कपिल के मुताबिक, वेबसाइट ने कभी ये क्यों नहीं छापा कि उन्होंने यशराज की जिस 'बैंक चोर' को रिजेक्ट कर दिया था, वह फ्लॉप हो गई।
- कपिल ने एडिटर पर पैसों के लिए गलत खबरें छापने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पैसे ही चाहिए तो वह उनके पास आ सकते हैं।
- कपिल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एडिटर को मां-बहन की गालियां दीं और कहा - तेरी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है...यह लिख न तू...लिख और अपनी बेटी को बेचकर रईस बन जा। - +7और स्लाइड देखें
कपिल के साथ था कोई और भी शख्स...
विक्की लालवानी ने जो रिकॉर्डिंग रिलीज की है, उसमें वह कपिल से कह रहे हैं कि उन्हें ठीक से अंग्रेजी तक तो आती नहीं। वह उनसे ऐसे (अभद्र भाषा में) बात नहीं कर सकते। इसपर कपिल के साथ मौजूद एक अन्य शख्स फोन ले लेता है और विक्की पर आरोप लगाते हुए कहता है कि उनकी वजह से कपिल डिप्रेशन में चले गए। वह शख्स यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि विक्की की ख़बरों की वजह से कपिल की सेहत बिगड़ी। शख्स ने वेबसाइट के एडिटर के खिलाफ लीगल नोटिस भेजने की धमकी भी दी। हालांकि, विक्की के बार-बार पूछने के बाद भी उस शख्स ने अपना नाम नहीं बताया। बस यह कहा कि वह कपिल का सगा भाई है। - +7और स्लाइड देखें
विक्की की इस बात पर बदला शख्स का लहजा...
कपिल और उनका साथी लगातार विक्की को गालियां देते जा रहे थे। इसी दौरान विक्की ने कहा कि उन्होंने कॉल रिकॉर्ड कर लिया और वे उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेंगे। तब कहीं जाकर उनके बात करने के लहजे में कुछ सुधार आया। कपिल का साथी विक्की को सुलह की सलाह देता है। इस पर विक्की कहते हैं कि ठीक है, लेकिन इसके लिए कपिल को उनसे माफी मांगनी होगी। हालांकि, वह शख्स कहता है कि कपिल माफ़ी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही शख्स ने विक्की को धमकी दी कि सोमवार को उन्हें लीगल नोटिस मिल जाएगा। - +7और स्लाइड देखें
पहले ट्वीट पर कपिल ने दी थीं गालियां...
शुक्रवार शाम विक्की से बातचीत के पहले कपिल ने वेबसाइट को लेकर गालियों भरा ट्वीट किया था। लेकिन बाद में वह डिलीट कर दिया गया। कपिल ने सफाई दी थी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। बता दें कि हाल ही में ऐसी ख़बरें मीडिया में आई थीं कि कपिल का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' बंद होने वाला है। इसी खबर की वजह से कपिल का पारा ज्यादा चढ़ा हुआ था। कपिल ने अपने टेप में यह बात कही है कि विक्की ने उनके शो के खिलाफ गलत रिव्यू लिखा था। हालांकि, विक्की का जवाब था कि उन्हें पसंद नहीं आया। इसलिए उन्होंने शो को खराब लिखा। - +7और स्लाइड देखें
बाद में कपिल बोले- मैंने जो लिखा दिल से लिखा...
कपिल का नया ट्वीट भी सामने आ गया है। उन्होंने इसमें मीडिया और सिस्टम के लिए दी गईं गालियों वाले ट्वीट को लेकर कहा है, "मैंने जो भी लिखा था, अपने दिल से लिखा था। मेरी टीम ने ट्वीट्स डिलीट किए। लेकिन मैं उस कु#$ बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं। कुछ पैसों के लिए क्या वह किसी के खिलाफ कुछ भी लिख सकता है।"
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)