सामने आया सुनील के नए शो का प्रोमो, बोले- कपिल के साथ काम करना चाहता हूं
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Apr 06, 2018, 02:24 PM IST
मुंबई.कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे। सुनील ने ये बात गुरुवार को 'धन धना धन' के प्रिव्यू के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा, 'जब भी मैंने कपिल के साथ काम किया मेरा अनुभव अच्छा रहा है। वे एक टैलेंटे आर्टिस्ट हैं और अपनी प्रस्तुति से लोगों को हंसाते हैं। मैं भगवान से उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं और चाहता हूं कि वे अपना काम जारी रखे। और बेशक भगवान ने चाहा तो हम साथ काम करेंगे'। इस शो से वापसी कर रहे हैं सुनील...
- कपिल शर्मा अपने शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ टीवी पर लौट आए हैं।
- सुनील ग्रोवर भी छोटे पर्दे पर अपने नए शो 'धन धना धन' लेकर आ रहे हैं।
- कलर्स ने इस शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
- प्रोमो में शिल्पा, सुनील को क्रिकेट के टिप्स देती नजर आ रही हैं।
- ये शो आईपीएल (7 अप्रैल) के दौरान ऑनएयर होगा।
- सुनील के साथ शो में शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगी।
- शो में सुनील प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में नजर आएंगे। वहीं, शिल्पा वाइफ के किरदार में दिखेंगी।
- शिल्पा इसमें क्रिकेट की शौकीन महिला के रूप में नजर दिखेंगी।
- शो में अली असगर, सुगंधा मिश्रा और सुरेश मेनन भी नजर आएंगे।
- अली अपने अलग अलग गेटअप और एक्ट से ऑडियंस का मनोरंजन करेंगे।बता दें कि इस शो में ऑडियंस को कॉमेडी के साथ क्रिकेट का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। शो की थीम क्रिकेट पर आधारित है और इस वजह से यह शो हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार आईपीएल मैच के दौरान टेलिकास्ट होगा।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें सुनील के नए शो की फोटोज...
- +4और स्लाइड देखेंशिल्पा शिंदे, सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा।
- +4और स्लाइड देखें'धन धना धन' शो के को-स्टार के साथ शिल्पा शिंदे।
- +4और स्लाइड देखेंशो के को-स्टार के साथ शिल्पा शिंदे।
- +4और स्लाइड देखेंअली असगर, शिल्पा सिंदे और सुगंधा मिश्रा।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)