कपिल की हालत से परेशान Ex-गर्लफ्रेंड, दोस्त ने बताया- पूरे टाइम रहती हैं डिस्टर्ब
यह खुलासा कपिल और प्रीति के खास दोस्तों में से एक अली असगर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में किया।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Apr 17, 2018, 11:45 AM IST
- +3और स्लाइड देखेंप्रीति सिमोस।
मुंबई.कपिल शर्मा की खराब सेहत को लेकर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस बेहद परेशान हैं। वे हमेशा डिस्टर्ब रहती हैं। यह खुलासा कपिल और प्रीति के खास दोस्तों में से एक अली असगर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में किया। फोन पर बात करते-करते दूर तक चली जाती हैं और पूरे समय कपिल की सेहत की चिंता करती रहती हैं। खुद प्रीति बोलीं- कपिल को करती हूं बेहद मिस...
- प्रीति ने खुद भी चैनल से बातचीत में यह कहा कि वे कपिल को बहुत याद करती हैं। प्रीति के मुताबिक, उन्होंने 8 साल तक कपिल के साथ दिन-रात काम किया है। उनके साथ उन्होंने काफी कुछ अचीव किया है। दोनों के पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ता अच्छे से आगे बढ़ रहा था। लेकिन इसी बीच कपिल ने कुछ पर्सनल डिसीजन लिए और वे अपने आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए उनसे दूर हो गईं।
प्रीति ने माना- कपिल को भी आती है उनकी याद, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +3और स्लाइड देखें
प्रीति ने माना- कपिल को भी आती है उनकी याद
- प्रीति ने न्यूज चैनल के इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की कि कपिल कई बार यह कह चुके हैं कि वे उन्हें बेहद याद करते हैं। प्रीति ने आगे कहा, "एक इंसान जिसे आप प्यार करते हैं, जो आपकी नजर के सामने है, बीमार है और अपने इंटरव्यू में बोल रहा कि वह डिप्रेशन में है। पूरी दुनिया उसकी बात समझ रही है, उसे सपोर्ट कर रही है। उस इंसान से अगर मैं नाराज होती हूं तो नरक में जाऊंगी।" प्रीति ने यह भी कहा कि अगर उनका वश चले तो वे अभी कपिल के घर जाने को तैयार हैं।
इशारों-इशारों में उठाया गिन्नी पर सवाल, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +3और स्लाइड देखें
इशारों-इशारों में उठाया गिन्नी पर सवाल
- प्रीति ने इशारों-इशारों में ही सही, कपिल की प्रेजेंट गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ पर भी सवाल उठा दिया। प्रीति ने कहा, "पूरी दुनिया समझ रही है और जरूरी है कि कपिल की मां, बहन और दूसरे फैमिली मेंबर्स भी यह समझें कि उनकी पसंद उनके हिसाब से सही हो सकती है। लेकिन अब वह इंसान भी तो बदल गया है। 8- 9 साल से कपिल फैमिली से दूर रहे हैं और ऐसे में उनकी अपनी आवश्यकताएं हैं। उन्हें आगे बढ़ने के लिए शायद वे लोग ठीक नहीं हैं।" प्रीति ने आगे कहा कि कपिल अंदर से इतने वीक हो गए हैं कि कुछ डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं। प्रीति कहती हैं, "कपिल अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। यह उनकी बातों से पता चल रहा है। उनकी भाषा से पता चल रहा है।"
डेढ़ महीने पहले कपिल से मिली थीं प्रीति , पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +3और स्लाइड देखें
डेढ़ महीने पहले कपिल से मिली थीं प्रीति
- प्रीति के मुताबिक, डेढ़ महीने पहले कपिल ने उनसे मुलाक़ात की थी। तब वे काफी परेशान थे। उन्होंने प्रीति से कहा था कि वे उनके साथ साथ काम करना चाहते हैं। प्रीति भी कपिल के डिसीजन के साथ थीं। लेकिन जब कपिल वापस घर पहुंचे तो उन्होंने प्रीति को मैसेज किया और बताया कि उनकी मंगेतर गिन्नी चतरथ नहीं चाहतीं कि वे अपनी पुरानी टीम के पास वापस लौटें। बता दें कि प्रीति कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस K9 में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करती थीं। लेकिन मार्च 2017 में जब कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा किया तो प्रीति ने भी उनसे किनारा कर लिया।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)