बिना मेकअप स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ, शॉर्ट्स में नजर आईं सैफ की बेटी सारा
बुधवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स और स्टारकिड्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए।
DianikBhaskar.com | Last Modified - Apr 12, 2018, 09:21 AM IST
- +10और स्लाइड देखेंकैटरीना कैफ और सारा अली खान।मुंबई. बुधवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स और स्टारकिड्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। कैटरीना कैफ एयरपोर्ट पर बिना मेकअप स्पॉट हुईं। उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जीन्स पहने रखी थी। वहीं, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जिम के बाहर नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर का टॉप और शॉर्ट्स पहन रखा था। मलाइका अरोड़ा बांद्रा के एक जिम के बाहर देखी गई। वे फोन पर किसी से बात करने में बिजी नजर आईं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...
- +10और स्लाइड देखेंजिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
- +10और स्लाइड देखेंकरीना कपूर के घर के बाहर करिश्मा कपूर।
- +10और स्लाइड देखेंबांद्रा में दीपिका पादुकोण।
- +10और स्लाइड देखेंसैलून के बाहर रणवीर सिंह।
- +10और स्लाइड देखेंएयरपोर्ट पर ईशा गुप्ता।
- +10और स्लाइड देखेंजिम के बाहर शाहिद कपूर।
- +10और स्लाइड देखेंएयरपोर्ट पर करन जौहर।
- +10और स्लाइड देखेंसैलून के बाहर शमिता शेट्टी।
- +10और स्लाइड देखेंबांद्रा के क्लिनिक के बाहर अथिया शेट्टी।
- +10और स्लाइड देखेंएयरपोर्ट पर मनीष मल्होत्रा।
आगे की स्लाइड्स देखने के लिए क्लिक करें
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: Katrina Kaif To Sara Ali Khan Celebs Spotted Different Places
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)