भाई कपिल के सवाल पर बहन ने गुस्से में काटा फोन, बोलीं- मुझे परेशान मत करो
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर को गालियां देने के कारण चर्चा में हैं।
Kiran Jain | Last Modified - Apr 07, 2018, 01:53 PM IST
- +1और स्लाइड देखेंकपिल शर्मा और उनकी बहन पूजा देवगन।
मुंबई.कॉमेडियन कपिल शर्मा एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर को गालियां देने के कारण चर्चा में हैं। (पढ़ें पूरी खबर)। इसे लेकर जब DainikBhaskar.com ने कपिल की बहन पूजा देवगन से बात की तो उन्होंने कहा, "पता नहीं क्यों मीडिया कपिल भाई के पीछे पड़ गई है। वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं। समझ नहीं आता कि लोगों को क्या मिलता है, यह सब करने से। इस तरह उन्हें बदनाम कर के।" कपिल की सेहत पर बोलीं पूजा- मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना...
- जब पूजा से कपिल की शराब पीने की आदत और सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना। कई दिनों से मेरी भाई से बात नहीं हुई है।" इसके बाद पूजा ने यह कहते हुए गुस्से में फोन काट दिया कि आप मीडिया वाले मुझे परेशान न करें।
- बता दें कि जुलाई 2017 में जब कपिल बार-बार 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग कैंसिल कर अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, तब पूजा ने ही हमें बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्होंने कपिल को ब्लड प्रेशर और सुगर की शिकायत के बारे में भी बताया था।आगे की स्लाइड्स में जानिए पूजा के बारे में...
यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा ने वेबसाइट के एडिटर को दीं गालियां, बेटी को लेकर भी कहे अपशब्द
- +1और स्लाइड देखेंभाई अशोक और बहन पूजा के साथ कपिल शर्मा।
अमृतसर में हुई है पूजा की शादी
- कपिल की बहन पूजा की शादी अमृतसर में हुई है और वे अब एक बेटे (परीक्षित) की मां हैं।
- कहा जाता है कि कपिल के पास बहन की शादी के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन इसी दौरान वे 'लाफ्टर चैलेंज 3' के विनर बने और उनकी सभी प्रॉब्लम सॉल्व हो गईं। बता दें कि 'लाफ्टर चैलेंज 3' के विनर बनने पर कपिल को प्राइज मनी के रूप में 10 हजार रुपए मिले थे। इसी से उन्होंने बहन की शादी की थी।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)