पद्मावत: डिजाइनर्स का खुलासा- युद्ध के लिए ऐसे तैयार किए शाहिद-रणवीर के कॉस्ट्यूम
संजय लीला भंसाली की मेगा हिट 'पद्मावत' में रनवीर सिंह और शाहिद कपूर के कैरेक्टर ने सबका दिल जीत लिया।
Onkar Kulkarni | Last Modified - Jan 30, 2018, 08:46 PM IST
- +10और स्लाइड देखें
मुंबई। संजय लीला भंसाली की मेगा हिट 'पद्मावत' में रनवीर सिंह और शाहिद कपूर के कैरेक्टर ने सबका दिल जीत लिया। फिल्म 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रेस डिजाइन करने के बाद इनका ड्रेस डिजाइन करने का क्रेडिट जाता है दिल्ली बेस्ड डिजाइन हाउस V Renaissance को। डिजाइनर विपुल अमर और साइकोलॉजिस्ट हर्षीन अरोरा ने मिलकर शाहिद-रणवीर के लिए वॉरियर कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं। विपुल ने शेयर किया एक्सपीरियंस...
अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विपुल बताते हैं, "पहले मुझसे फिल्म में रणवीर का फर्स्ट लुक क्रिएट करने के लिए अप्रोच किया था। उसी दौरान हमने लैदर पर ब्राइड लहंगे का काम फिनिश किया था और उन्हें हमारी टेक्निक्स बहुत पसंद आई। इसी के बाद उन्होंने हमें शाहिद के आखिरी युद्ध के लिए आर्मर (सुरक्षा कवच) डिजाइन करने के लिए कहा। जब मि. भंसाली ने ये आर्मर देखे तो उन्होंने रणवीर के आखिरी युद्ध के लिए भी आर्मर डिजाइन करने की इच्छा जाहिर की।"लंबी रिसर्च के बाद तैयार किए ये आर्मर
ये आर्मर बहुत रिसर्च करने के बाद तैयार किए गए हैं। इन दोनों पहले ने एक इंजीनियर से कन्सल्ट किया कि किन मैकेनिक्स को इस काम में शामिल किया जा सकता है। विपुल बताते हैं, "हमारा कन्सर्न था कि आर्मर को लाने ले जाने में भी आसानी रहे और ये ऑथेन्टिक भी हो ताकि एक्टर्स उन्हें पहनकर आसानी से स्टंट परफॉर्म कर पाए। फिल्म जिस एरा के इर्द-गिर्द घूमती है हमने उसी एरा की रिसर्च करने के बाद ये आर्मर तैयार किए। 300 साल पुरानी लैदर टेक्निक्स की मदद से फिल्म के लीड कैरेक्टर का वार्डरोब डिजाइन किया गया है।"अगली स्लाइड्स में पढ़ें शाहिद-रणवीर के कॉस्ट्यूम से जुड़ी और इन्फॉर्मेशन...
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन के आर्मर के साथ साइकोलॉजिस्ट हर्षीन
साइकोलॉजिकल एनालिसिस भी करना पड़ा
ड्रेस डिजाइन में हर्षीन की भूमिका भी अहम थीं। शाहिद-रणवीर के कैरेक्टर पर इनका किया एक्सपरटाइज साइकोलॉजिकल एनालिसिस और भंसाली का विजन शामिल किया गया था। दोनों के आर्मर में भले ही एक जैसा मटेरियल यूज किया गया है लेकिन उन्हें ट्रीटमेंट अलग-अलग दिया गया है। दोनों ही कैरेक्टर फिल्म में बहुत स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन एक-दूसरे के अपोजिट हैं इसलिए इनका आर्मर डिजाइन करना चैलेंजिंग था। महारावल सिंह जहां एक शांत और प्रेम भाव रखने वाली शख्सियत हैं, वहीं अलाउद्दीन खिलजी एक खूंखार शख्सियत है।
- +10और स्लाइड देखेंमहारावल रतन सिंह का सुरक्षा कवच
भंसाली के विजन से मिला डायरेक्शन
हर्षीन बताती हैं "महारावल रतन सिंह को लेकर मि. भंसाली का विजन मुझे एक बार में समझ आ गया था जिससे उनके आर्मर में क्या-क्या एलिमेंट्स लेकर होने चाहिए ये समझने में मुझे काफी हेल्प मिली। शाहिद का आर्मर सूरज की किरणों से इंस्पायर्ड था और इसमें लाल रंग का इस्तेमाल किया। इसका क्रिस क्रॉस ज्योमेट्रिकल डिजाइन राजपूतों की बहादुरी को इंडीकेट करता है। वहीं, रणवीर का आर्मर एक सुल्तान को रिप्रेसेंट करता है। जहां कंधों पर लॉयन लैदर उनके मजबूत व्यक्तित्व को दर्शाता है। वहीं, लॉयन फेस उनके व्यक्तित्व का डार्क साइड भी दिखाता है।
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन खिलजी का आर्मर
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन खिलजी का आर्मर
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन खिलजी का आर्मर
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन खिलजी के आर्मर की डिटेलिंग करते हुए
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन खिलजी की आर्मर डिटेल्स
- +10और स्लाइड देखेंविपुल अमर
- +10और स्लाइड देखेंअलाउद्दीन खिलजी की चेस्ट प्लेट ज्वैलरी
- +10और स्लाइड देखेंडिजाइनर विपुल के साथ हर्षीन अरोड़ा
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)