एक आदमी को लेकर हवा में उड़ जाती है ये बाइक, इतनी है इसकी कीमत
हवा में उड़ने वाली इस बाइक का नाम SCORPION 3 HOVERBIKE है। इसे यूएसए की कंपनी Hoversurf Inc ने बनाया है।
Dainikbhaskar.com | Last Modified - Apr 13, 2018, 06:51 PM IST
यूटिलिटी डेस्क। इंसान के पंख भले ही नहीं हो, लेकिन उसने ऐसे कई डिवाइस बनाए हैं जिसमें बैठकर वो उड़ सकता है। हवाई जहाज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिसमें एक साथ कई लोग उड़कर एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। वैसे, अब मार्केट में उड़ने वाली कार भी दस्तक दे चुकी है। इसी साल फरवरी में हुए जिनेवा मोटर शो में इसे शोकेस किया गया था, इस कार की डिलिवरी अगले साल से शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ, मार्केट में अब ऐसी बाइक भी आ चुकी है जो सड़क पर चलती नहीं, बल्कि हवा में उड़ती है।
# हवा में उड़ने वाली बाइक
हवा में उड़ने वाली इस बाइक का नाम SCORPION 3 HOVERBIKE है। इसे यूएसए की कंपनी Hoversurf Inc ने बनाया है। ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक बाइक है, जो देखने में किसी बड़े ड्रोन की तरह है। इस पर एक आदमी सवार होकर उड़ सकता है। इसकी रेंज अभी 21 किलोमीटर है। इस बाइक में 3 पावरफुल बैटरी लगाई गई हैं, जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। बैटरी को अलग से निकालकर भी चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को बाइक में इन्स्टॉल करने की प्रॉसेस में 1 मिनट का वक्त लगता है।
# 70km/h है टॉप स्पीड
इस बाइक की रेंज 21 किलोमीटर है। वहीं, इसे 20 मिनट तक उड़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि वो इस पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इसे 40 मिनट तक उड़ाया जा सकेगा। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक को उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत होगी। दुबई पुलिस जल्द ही हवा में उड़ने वाली इस बाइक का यूज करती नजर आएगी। इसके लिए दुबई पुलिस एक टीजर भी जारी कर चुकी है।
# इतनी है कीमत
हवा में उड़ने वाली ये दुनिया की पहली बाइक है। ऐसे में इसकी प्राइस भी बेहद खास है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक हॉवरबाइक की शुरुआती कीमत 59,900 डॉलर यानी करीब 39 लाख रुपए है। कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है। डिलिवरी में 6 से 18 महीने का वक्त लगेगा। इस बाइक को 6 कलर्स में खरीदा जा सकता है। इस बाइक का वजन बैटरी के साथ 104 किलोग्राम है। वहीं, 115 किलो वजन तक का आदमी इस पर बैठकर उड़ सकता है।
आगे की स्लाइड्स पर देखिए इस इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियन 3 हॉवरबाइककी कुछ फोटोज...
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)