खुद को श्रीदेवी की look-alike बताती है ये एक्ट्रेस, बोली- इसीलिए मिला पहला ब्रेक
54 साल की श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को बाथटब में डूबने की वजह से निधन हो गया।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Feb 27, 2018, 04:16 PM IST
- +4और स्लाइड देखें
मुंबई.54 साल की श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को बाथटब में डूबने की वजह से निधन हो गया। हाल ही में 'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी यानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर उन्हें एक फोटो पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है। यही नहीं इस श्रद्धांजलि पोस्ट में उन्होंने खुद को श्रीदेवी की Look-Alike बताया है।दीपिका बोलीं- 'Look-Alike होने की वजह से मिला ब्रेक'...
- दीपिका ने पोस्ट में लिखा, "आप(श्रीदेवी) मेरे सक्सेस का रीजन है। मैं आपकी वजह से ही फेमस हुई हूं।"
- "मेरे कई फैन्स को ऐसा लगता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं। शायद यही लुक्स की वजह से मुझे पहला ब्रेक मिला।"
- मैं आपसे(श्रीदेवी) से सिंगापुर में टीवी शो 'दीया और बाती हम' की शूटिंग के दौरान मिली थी। आपने मुझे उस दौरान शुभकामनाएं दी थीं। मैं आज भी आपकी स्माइल को नहीं भुला पाई हूं जो उस मीटिंग के दौरान आपके चेहरे पर थी।
शादीशुदा हैं दीपिका
- दीपिका ने 2 मई 2014 को डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी। दोनों का एक बेटा
सोहम है। जिसे उन्होंने 20 मई, 2017 को जन्म दिया था।
- बता दें, दीपिका 'दीया और बाती हम' के अलावा 'नच बलिए-6'(2013) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(2016) में भी नजर आ चुकी हैं।A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on Feb 25, 2018 at 2:57am PST
आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका सिंह के कुछ चुनिंदा PHOTOS...
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)