'पार्वती' से 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट तक, कोई है हॉलिडे पर तो कोई करा रहा फोटोशूट
Dainikbhaskar.com आज आपके लिए लेकर आया है 'शरारती शिवांगी और सीरियल' का 18वां एपिसोड।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Jan 10, 2018, 02:31 PM IST
भोपाल. Dainikbhaskar.com आज आपके लिए लेकर आया है 'शरारती शिवांगी और सीरियल' का 18वां एपिसोड। इसमें हम आपको बता रहे हैं टीवी शो के अपडेट। जल्द शुरू हो रहा है 'बेलन वाली बहू'...
- जल्द टीवी पर कॉमेडी शो 'बेलन वाली बहू' शुरू होने जा रहा है हाल ही में शो की लॉन्चिंग रखी गई।
- शो में क्रिस्टल डिसूजा रूपा के रोल में पहली बार कॉमिक रोल में दिखेंगी। वहीं उनके को-स्टार अमरनाथ का रोल धीरज सरना निभाएंगे।अनुष्का-युवराज में होगा रोमांस
- टीवी शो 'लाडो-2' अनुष्का और युवराज के बीच जल्द रोमांस देखने को मिलेगा। एक चुनरी के अंदर दोनों आंख मिचोली खेलते नजर आएंगे।
- दरअसल अनुष्का को घरवाले ढेर सारे कपड़े प्रेस करने को देंगे। इसी काम के बीच वो युवराज से रोमांस करतीं नजर आएंगी।सुनील कर रहे कमबैक
- मशहूर गुलाटी, रिंकू भौजी के नाम से फेमस सुनील ग्रोवर छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं और इसमें उन्हें अक्षय कुमार का साथ मिल रहा है।
- दरअसल फिल्म 'पेडमैन' के प्रमोशन के लिए अक्षय, सुनील के साथ मिलकर 14 जनवरी को 'सुपरनाइट विथ पेडमैन' नाम का शो ला रहे हैं। शो में दोनों ऑडियंस को हंसाते नजर आएंगे।ग्लैमरस लुक में दिखीं टीवी एक्ट्रेसेस
- टीवी शो 'दिल से दिल तक' की टेनी बहू उर्फ जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है। इसमें वे काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।
- 'देवों के देव महादेव..' में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी भी इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।
- इस लिस्ट में बिग-बॉस-10' में बतौर कॉमनर एंट्री लेने वालीं कंटेस्टेंट नितिभा कॉल भी पीछे नहीं हैं।
- हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्विमसूट में अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें इनका बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। बता दें, ये फोटोज दुबई के बीच की हैं।
- शो 'रोडीज' की कंटेस्टेंट रहीं सुजाना मुखर्जी ने भी हाल ही में एक कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है। इसमें वे बिकिनी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।आगे की स्लाइड्स में देखें टीवी एक्ट्रेसेस की PHOTOS...
- +3और स्लाइड देखेंफ्रेंड के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहीं नितिभा कॉल(R)।
- +3और स्लाइड देखेंपूजा बनर्जी।
- +3और स्लाइड देखेंजैस्मिन भसीन।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)