'बिग-बॉस' से बाहर आने के बाद इस कंटेस्टेंट से पहली बार मिलीं शिल्पा शिंदे
रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' ऑफएयर हुए एक महीने का वक्त हो गया है और अब सभी कंटेस्टेंट अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं।
dainikbhaskar.com | Last Modified - Feb 22, 2018, 07:14 PM IST
- +1और स्लाइड देखें
मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' ऑफएयर हुए एक महीने का वक्त हो गया है और अब सभी कंटेस्टेंट अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। हिना खान, प्रियंक शर्मा और विकास गुप्ता कुछ समय पहले गेट-टूगेदर करते नजर आए थे। वहीं, शो की विनर शिल्पा शिंदे, विकास, मेहजबी सिद्दीकी, सब्यसाची सत्पथी ने भी साथ पार्टी की थी। इनके अलावा पुनीश शर्मा और बंगदी कालरा भी शिल्पा से मिले और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।ज्यादातर मीटिंग्स से लव गायब रहे...
- सभी मीटिंग्स के दौरान शो के कॉमनर रहे लव त्यागी नजर नहीं आए। हालांकि, लव ने पुनीश और बंदगी के साथ पार्टी की थी लेकिन और किसी कंटेस्टेंट से नहीं मिले, लेकिन हाल ही में ये शिल्पा के साथ स्पॉट हुए। इस दौरान शिल्पा व्हाइट ड्रेस में थीं और लव ब्लैक।- बता दें कि 'बिग बॉस' के घर में लव शिल्पा के ही ग्रुप में थे और इनकी हालिया मीटिंग को देखकर लग रहा है कि इनकी फ्रेेंडशिप आज भी कायम है।
अगली स्लाइड्स में देखें और फोटोज...
- +1और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)