Ex-बिग बॉस कंटेस्टेंट की मां का निधन, फ्यूनरल में नहीं पहुंचा कोई TV स्टार
बिग बॉस सीजन-7 के एक्स कंटेस्टेंट रहे एजाज खान की मां का निधन हो गया, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Jan 22, 2018, 11:22 AM IST
- +7और स्लाइड देखेंमां के फ्यूनरल में एजाज खान।
मुंबई। बिग बॉस सीजन-7 के एक्स कंटेस्टेंट रहे एजाज खान की मां का निधन हो गया, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मेरी अम्मी का इंतकाल हो गया है। जनाजे की नमाज वर्सोवा शुक्रल्लाह शाह बाबा दरगाह में होगी जुहर के बाद। मां के लिए जिस जिसको दुआ करनी है प्लीज आके दुआ करें।' फ्यूनरल वर्सोवा स्थित कब्रस्तान में हुआ, जहां एजाज की फैमिली के अलावा कोई भी टीवी स्टार नहीं पहुंचा। बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट कर जताया दुख...
- एजाज के ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड स्टार ने श्रद्धांजलि दी। मनोज वापजेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और इस कठिन घड़ी में आपको दुख सहने की ताकत दे।
- खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आपको दुख सहने की शक्ति मेरे भाई।
- बता दें कि बिग बॉस 7 में अली कुली मिर्जा से बुरे बर्ताव के चलते एजाज खान को शो से बाहर निकाल दिया गया था।आगे की स्लाइड्स पर, एजाज खान की मां के फ्यूनरल के कुछ और PHOTOS...
- +7और स्लाइड देखेंफ्यूनरल वर्सोवा स्थित कब्रस्तान में हुआ।
- +7और स्लाइड देखेंफ्यूनरल में कोई टीवी स्टार नहीं पहुंचा।
- +7और स्लाइड देखेंमां के फ्यूनरल में एजाज खान।
- +7और स्लाइड देखेंमां के फ्यूनरल में एजाज खान।
- +7और स्लाइड देखेंएजाज की मां के फ्यूनरल में पहुंचे लोग।
- +7और स्लाइड देखेंमां के फ्यूनरल में एजाज खान।
- +7और स्लाइड देखेंमां के फ्यूनरल में एजाज खान।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)