1921
DainikBhaskar.com | Jan 08, 2018, 05:31 PM IST
डायरेक्टर विक्रम भट्ट की अपकमिंग फिल्म '1921' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जरीन खान, करन कुंद्रा और अनुपम खेर लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और इसमें म्यूजिक हरीश सगाने हैं। हाल ही में फिल्म का गाना 'सुन ले जरा' रिलीज हुआ था, जिसे अर्नब दत्ता ने गाया है। गाने को हरीश सगाने ने कंपोज किया है। '1921' विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी सीरीज '1920' की चौथी फिल्म है। इस सीरीज की शुरुआत विक्रम भट्ट ने 2008 में की थी। इसके बाद 2012 में '1920: एविल रिटर्न्स' आई थी। 2016 में '1920: लंदन' और अब '1921' फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! डाउनलोड कीजिए Dainik Bhaskar का मोबाइल ऐप
Web Title: 1921 is an upcoming Bollywood horror film
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)