Reception में यूं नजर आई एक्ट्रेस, ममूटी को छोड़ नहीं पहुंचा कोई बड़ा स्टार
साउथ एक्ट्रेस भावना मेनन और डायरेक्टर नवीन कृष्णन की शादी का रिसेप्शन सोमवार को हुआ।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Jan 23, 2018, 02:02 PM IST
- +10और स्लाइड देखेंभावना मेनन और नवीन की शादी के रिसेप्शन में फ्रेंड्स।
साउथ एक्ट्रेस भावना मेनन ने सोमवार को डायरेक्टर नवीन कृष्णन से शादी की। सोमवार शाम को ही उनकी शादी का रिसेप्शन भी हुआ। दोनों की शादी का रिसेप्शन जवाहरलाल कन्वेंशन सेंटर कोवईलाकम रेसिडेंसी तृशूर, केरल में हुआ। रिसेप्शन में साउथ फिल्म स्टार ममूटी और पृथ्वीराज के अलावा कोई बड़ा स्टार शामिल हुआ। रिसेप्शन में दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए।गोल्डन गाउन में नजर आईं भावना...
भावना मेनन ने जहां शादी में गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, वहीं वे रिसेप्शन में गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लुक में नजर आईं। लहंगे में मेटलिक गोल्डन कलर की एम्ब्रायडरी थी। उन्होंने लहंगे के मैचिंग की ज्वैलरी भी पहन रखी थी। भावना ने हैवी नेकलेस और ईयररिंग्स कैरी किए थे। मेकअप उन्होंने सिम्पल ही रखा था। आपको बता दें कि दोनों ने पिछले साल मार्च में सगाई की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2012 में कन्नड़ फिल्म 'रोमियो' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन ही थे। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर अफेयर। आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें भावना-नवीन के शादी की रिस्पेशन की फोटोज... - +10और स्लाइड देखेंफ्रेंड्स के साथ भावना मेनन और नवीन।
- +10और स्लाइड देखेंममुटी के साथ भावना मेनन और नवीन।
- +10और स्लाइड देखेंफ्रेंड्स के साथ भावना मेनन और नवीन।
- +10और स्लाइड देखेंफ्रेंड्स के साथ भावना मेनन और नवीन।
- +10और स्लाइड देखेंफ्रेंड्स के साथ भावना मेनन और नवीन।
- +10और स्लाइड देखेंफ्रेंड्स के साथ भावना मेनन और नवीन।
- +10और स्लाइड देखेंभावना मेनन और नवीन की शादी का रिसेप्शन।
- +10और स्लाइड देखेंभावना मेनन।
- +10और स्लाइड देखेंभावना मेनन।
- +10और स्लाइड देखेंभावना मेनन।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)