इस सिंगर ने जबरदस्ती नाबालिग कंटेस्टेंट को किया Kiss, वायरल हुआ वीडियो
पैपोन के खिलाफ शो की ही एक नाबालिग कंटेस्टेंट को जबरदस्ती छूने और किस करने का मामला सामने आया है।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Feb 24, 2018, 12:46 PM IST
- पैपोन ने लड़की के चेहरे पर इस तरह कलर लगाया।
मुंबई। सिंगिग रियलिटी शो के मेंटर पैपोन के खिलाफ शो की ही एक नाबालिग कंटेस्टेंट को जबरदस्ती छूने और Kiss करने का मामला सामने आया है। इस पर उनके खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई गई है। दरअसल, घटना तब सामने आई जब पैपोन ने खुद ही एक लाइव वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इस होली स्पेशल वीडियो में पैपोन एक लड़की को छूते और किस करते दिख रहे हैं। बता दें कि पैपोन के खिलाफ पाक्सो (POCSO) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।सुप्रीम कोर्ट वकील ने दर्ज कराई कम्प्लेंट...
- घटना का वीडियो देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट की वकील रूना भुयन ने उनके खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई है।
- रूना के मुताबिक, मैं सिंगर पैपोन का इस तरह का बिहैवियर देखकर हैरान हूं। पहले वो नाबालिग लड़की को रंग लगाते हैं और उसके बाद उसे गलत तरीके से किस करते हैं।
- इस वीडियो को देखने के बाद मैं सिंगिग रियलिटी शो में नाबालिग लड़कियों की सिक्युरिटी और सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित हूं।
- रूना द्वारा कम्पलेंट दर्ज कराने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर गुस्सा भी जताया।
- बता दें कि पैपोन के खिलाफ न सिर्फ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स में शिकायत की गई बल्कि थाने में भी पाक्सो (POCSO) एक्ट के तहत कम्प्लेंट दर्ज कराई गई है।
पैपोन के मैनेजर ने दी ये सफाई...
- दूसरी ओर पैपोन के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने लड़की को छुआ तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो उसे कोई नुकसान पहुंचाना चाहते थे। ऐसा कुछ भी गलत नहीं हुआ है।आगे की स्लाइड्स पर, सिंगर पैपोन के कुछ और PHOTOS...
- +4और स्लाइड देखेंहोली सेलिब्रेशन प्रोग्राम में पहले लड़की को छूते और बाद में KISS करते पैपोन।
- +4और स्लाइड देखेंपैपोन के खिलाफ पाक्सो एक्टर के तहत मामला दर्ज किया गया।
- +4और स्लाइड देखेंसिंगर पैपोन।
- +4और स्लाइड देखेंसिंगर पैपोन।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)