जब ऑस्कर के रेड कारपेट पर ऐसी WORST ड्रेस पहनकर पहुंचीं ये एक्ट्रेसेस
90वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर का आयोजन 4 मार्च को लॉस एंजिलिस में होगा।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Mar 04, 2018, 08:18 AM IST
- +9और स्लाइड देखेंऑस्कर के रेड कारपेट पर WORST ड्रेसेस में एक्ट्रेस गिना डेविस, चेर।
90वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर का आयोजन 4 मार्च को लॉस एंजिलिस में होगा। ऑस्कर अवॉर्ड में जितनी उत्सुकता विनर्स को लेकर होती है, उससे कहीं ज्यादा नजरें सेलिब्रिटीज की ड्रेसेस पर होती हैं। किसी की ब्यूटीफुल ड्रेस से निगाहें नहीं हटतीं तो कोई Worst ड्रेस के लिए लोगों की आलोचना झेलता है। ऑस्कर में जहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत सेलिब्रिटी अपनी बेस्ट डिजाइनर ड्रेसेस में दिखते हैं, तो वहीं कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी होते हैं, जिनकी ड्रेसेस बेहद अजीबोगरीब होती हैं। इस पैकेज में आइए देखते हैं कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटीज को, जिन्होंने ऑस्कर के रेड कारपेट पर पहनी थी सबसे Worst Dress...
आगे की स्लाइड्स में देखें ऑस्कर अवॉर्ड में पहुंचे स्टार्स की WORST ड्रेसेस... - +9और स्लाइड देखेंएक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (2012 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंडेमी मूरे (1989 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंएक्ट्रेस सेल्मा ब्लेयर (2002 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंएक्ट्रेस बजोर्क (2001 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंकेट हडसन (2001 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंमिलानिए ग्रिफिथ (2005 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंसिंगर सेलिन डियॉन (1999 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंगिना डेविस (1992 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
- +9और स्लाइड देखेंलिज्जी गार्डिनर (1995 का ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)।
आगे की स्लाइड्स देखने के लिए क्लिक करें
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: Oscar Award Worst Dressed All Time
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)