5 साल से बॉलीवुड से गायब है ये एक्ट्रेस, प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दिया था लुक!
'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा 33 साल की हो गई हैं।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Jan 18, 2018, 12:15 PM IST
- +6और स्लाइड देखेंमिनिषा लांबा।
मुंबई. 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा 33 साल की हो गई हैं। मिनिषा एक हरियाणवी जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 18 जनवरी 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। कहा जाता है कि फिल्मों में एंटर होने के बाद खूबसूरत दिखने के लिए नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी, लेकिन यह गलत हो गई और उनका लुक अच्छा होने की बजाय बिगड़ गया। 2005 के बाद कराई थी सर्जरी...
- मिनिषा ने 2005 में सुजीत सरकार की फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके लुक और इसके बाद आईं फिल्मों में उनके लुक की अगर तुलना की जाए तो काफी कुछ फर्क नजर आता है।
- इसी से यह अंदाजा लगाया गया कि मिनिषा ने नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई है। हालांकि, कभी खुद मिनिषा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।2015 में शादी कर चुकीं मिनिषा,पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +6और स्लाइड देखें
2015 में शादी कर चुकीं मिनिषा
- मिनिषा के पिता का नाम केवल और मां का नाम मंजू लांबा है। उनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम करण लांबा है।
- 2015 में मिनिषा ने ब्वॉयफ्रेंड रियान थाम से शादी की। मिनिषा और रियान की मुलाकात साल 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात में ही वे एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।पढ़ाई के दौरान शुरू की मॉडलिंग, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +6और स्लाइड देखें
पढ़ाई के दौरान शुरू की थी मॉडलिंग
- मिनिषा ने चेत्तीनाद विद्याश्रम स्कूल, चेन्नई और मिरांडा हाउस यूनिवर्सिटी, दिल्ली से पढ़ाई की है।
- मिनिषा जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं, उसी दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने सोनी, एलजी, कैडबरी, एयरटेल और सनसिल्क जैसे कई नामी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए हैं।विज्ञापन करते-करते मिली फिल्म, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +6और स्लाइड देखें
विज्ञापन करते-करते मिली फिल्म
- बात उस समय की जब वे कैडबरी के लिए विज्ञापन की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान डायरेक्टर सुजीत सरकार ने उन्हें अपनी फिल्म 'यहां' ऑफर की। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसके लिए मिनिषा फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं।
- खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे मिरांडा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई भी कर रही थीं।'बचना ए हसीनों' से मिली पहचान, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +6और स्लाइड देखें
'बचना ए हसीनों' से मिली पहचान
- यूं तो मिनिषा ने 'यहां' के बाद 'कॉर्पोरेट', 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड' और 'दस कहानियां' जैसी कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'बचना ए हसीनों' से। इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु भी अहम किरदारों में थे। मिनिषा ने फिल्म में माही का किरदार निभाया था।2013 में मिनिषा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक करेंसी' रिलीज हुई थी।
इन फिल्मों में भी रोल के लिए मिली सराहना
>>किडनैप (2008)
>>वेल डन अब्बा (2010)पंजाबी फिल्मों में भी किया काम, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +6और स्लाइड देखें
पंजाबी फिल्मों में भी किया काम
- मिनिषा ने हिंदी के साथ-साथ पंजाबी और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है। पंजाबी में उनकी 'हीर और हीरो' (2013) और 'डबल दी ट्रबल' फिल्में आ चुकी हैं, जबकि 'कॉन्ट्रैक्ट' (2011) कन्नड़ में उनकी एकमात्र रिलीज फिल्म है।
'बिग बॉस 8' में रहीं चर्चा में, पढ़ें आगे की स्लाइड्स...
- +6और स्लाइड देखें
'बिग बॉस 8' में रहीं चर्चा में
- 'बिग बॉस 8' के दौरान मिनिषा उस दौरान चर्चा का विषय बन गई थीं, जब उनके और आर्य बब्बर के बारे में यह खबर आई थी कि वे विशेष रणनीति के तहत शो का हिस्सा बने हैं।
- हालांकि, बाद में दोनों ने आपसी सामंजस्य से मैटर को सुलझा लिया था और बाहर आने के बाद मिनिषा ने कहा था कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)