खुद को ट्रांसफॉर्म कर चुकीं सारा कभी थीं इतनी मोटी, वायरल हुआ पुराना वीडियो
हाल ही में सैफ अली खान की बेटी की एक पुरानी वीडियो सामने आया है इसमें वो काफी फैटी लुक में नजर आ रही हैं।
dainikbhaskar.com | Last Modified - Jan 05, 2018, 09:03 PM IST
मुंबई. हाल ही में सैफ अली खान की बेटी की एक पुरानी वीडियो सामने आया है इसमें वो काफी फैटी लुक में बेसुरा गाना गातीं नजर आ रही हैं। दरअसल ये वीडियो उनके ट्रांसफॉर्मेनश से पहले का है जब सारा काफी मोटी हुआ करती थीं। हालांकि इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने खुद को काफी फिट किया है। सुशांत के साथ कर रही हैं डेब्यू...
- सारा फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
- इस फिल्म में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
- फिल्म के पोस्टर रिलीज हो चुके है और ये 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।अनुष्का शर्मा की फिल्म ठुकरा चुकीं सारा
- डेब्यू फिल्म से पहले खबरें आई थीं कि उन्हें अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस की एक फिल्म ऑफर की थी।
- सारा ने इस फिल्म के लिए साफ मना कर दिया था। इसकी वजह उनकी डेब्यू फिल्म केदारनाथ थी।
- दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर चाहते हैं कि सारा का पूरा ध्यान अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर रहे। अगर ऐसे में वे कोई दूसरी फिल्म साइन करतीं तो उनका फोकस भटक सकता है।
आगे की स्लाइड्स में देखें सारा खान की PHOTOS...- +4और स्लाइड देखेंअब फिट हो चुकी हैं सारा अली खान।
- +4और स्लाइड देखेंफ्रेंड के साथ सारा अली खान।
- +4और स्लाइड देखेंफ्रेंड के साथ सारा अली खान।
- +4और स्लाइड देखेंपापा सैफ के साथ सारा।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)