करीना ने किया अपना ये हाल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- कुछ खा लिया करो
हाल ही में सिंगापुर में हुए समर फैशन वीक 2018 में कार्तिक आर्यन और करीना ने मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Mar 28, 2018, 12:22 PM IST
- +5और स्लाइड देखें
सिंगापुर.हाल ही में सिंगापुर में हुए समर फैशन वीक 2018 में कार्तिक आर्यन और करीना कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया। शो की कुछ तस्वीरें कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा... Walked for my fav @ManishMalhotra With The Beautiful #KareenaKapoorKhan कार्तिक से पहले उनकी को-एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर जलवे बिखेरे थे। दोनों की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' हाल ही में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है।करीना के लुक को किया गया ट्रोल...
- करीना की खास फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वे काफी दुबली दिखाई दे रही हैं।
- करीना का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
- जहां कुछ यूजर्स ने करीना से कहा- कुछ खा लिया करो। तो वहीं कुछ ने उन्हें कुपोषण की शिकार तक बता डाला।
- बता दें कि करीना अपने इस लुक में लगभग वैसी ही दिख रही हैं, जैसी वे सालों पहले फिल्म 'टशन' के लिए जीरो फिगर करने के बाद दिखाई दी थीं।
- दिसंबर 2016 में वे बेटे तैमूर की मां बनीं और इसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने रेगुलर जिम वर्कआउट शुरू किया। ये उनके स्ट्रिक्ट वर्कआउट का कमाल ही है कि वे एकदम फिट नजर आ रही हैं।आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं फैशन वीक से करीना की कुछ और फोटोज, जिनमें वे काफी दुबली दिखाई दे रही हैं...
यह भी पढ़ें : 10 साल पहले फिगर हो गया था साइज जीरो, शूटिंग पर बेहोश हो जाती थीं करीना
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)