देवर की मेहंदी में ऐसा था हेमा मालिनी की बेटी का लुक, पति के साथ दिए पोज
हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल के देवर दिवेश शादी करने वाले हैं।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Mar 13, 2018, 05:49 PM IST
- +4और स्लाइड देखें
मुंबई. हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल के देवर दिवेश शादी करने वाले हैं। हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज ईशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें जहां ईशा रेड कलर के सूट में काफी ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं तो वहीं उनके पति भारत तख्तानी ब्लू कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आए। एक्टिंग वर्ल्ड में वापसी कर रही हैं ईशा...
- ईशा जल्द राम कमल मुखर्जी की फिल्म 'केकवॉक' से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वे शेफ का रोल प्ले करेंगी। ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसकी शूटिंग कोलकाता में होगी।
- ईशा ने 27 जून 2012 को बिजनेसमैन भारत से शादी कर ली है। वहीं 20 अक्टूबर 2017 में उन्होंने एक बेटी राध्या को भी जन्म दिया है।आगे की स्लाइड में देखें ईशा देओल के देवर की मेहंदी सेरेमनी के दौरान के PHOTOS...
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)