कैमरा देख एक्सप्रेशन देने लगती है ऐश्वर्या की बेटी, क्या आपने देखी हैं ये फोटोज
एयरपोर्ट पर जैसे ही आराध्या बच्चन ने देखा की कैमरा उनकी तरफ है तो उन्होंने पोज देना सुरू कर दिए। वे मॉम-डैड के साथ थी।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Feb 08, 2018, 10:30 AM IST
- +4और स्लाइड देखेंएयरपोर्ट पर मॉम-डैड के साथ आराध्या। उन्होंने कैमरा देखते ही एक्सप्रेशन देना शुरू कर दिया।
बीते दिनों ऐश्वर्या राय हसबैंड अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। जैसे ही मीडिया फोटोग्राफर्स ने इनके फोटोज क्लिक करना शुरू किया, ऐश-अभिषेक तो नहीं लेकिन आराध्या ने एक्सप्रेशन और पोज देना शुरू कर दिए। ये कोई पहली बार नहीं है, अक्सर देखा गया है कि आराध्या कैमरा देखते ही अलग-अलग पोज और एक्सप्रेशन देना शुरू कर देती है। पिछले साल जब ऐश कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेटी के गई थी, यहां भी आराध्या ने कैमरा देखते ही पोज और एक्सप्रेशन देना शुरू कर दिए थे। पापा का बर्थडे मनाकर लौटी है आराध्या...
अभिषेक बच्चन का बर्थडे 5 फरवरी को था। ऐश-अभिषेक और आराध्या बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। 2-3 दिन ऑस्ट्रेलिया में बीताकर अब वे वापस इंडिया लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ब्लैक जीन्स और पिंक टॉप में नजर आईं। वहीं आराध्या ने पिंक और येलो कलर की फ्रॉक पहन रखी थी। अभिषेक जीन्स और जैकेट में स्पॉट हुए।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें कैमरा देख एक्सप्रेशन देती आराध्या की फोटोज...
- +4और स्लाइड देखेंएयरपोर्ट पर मॉम-डैड के साथ आराध्या।
- +4और स्लाइड देखेंमॉम के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल आराध्या ने कैमरा देख दिए ऐसे एक्सप्रेशन।
- +4और स्लाइड देखेंकान्स 2017 में मॉम के साथ फेस्टिवल में शामिल हुई आराध्या ने एयरपोर्ट पर ऐसे पोज दिए थे।
- +4और स्लाइड देखेंमां ऐश्वर्या राय के साथ कान्स 2017 में शामिल होने गई आराध्या ने दिए ऐसे पोज।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)