सामने आया 'पद्मावत' का डायलॉग प्रोमो, खिलजी को धमकाते दिखे रतन सिंह
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का एक नया डायलॉग प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Feb 04, 2018, 09:37 AM IST
- फिल्म पद्मावत में युद्ध का सीन।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का एक नया डायलॉग प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में राजा रावल रतन सिंह और रानी पद्मावती के कुछ डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। वहीं, राजा, अलाउद्दीन खिलजी को धमकाते भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में कुछ डायलॉग्स के अलावा युद्ध का सीन भी देखने को मिल रहा है। इसके पहले फिल्म का 'खली बली..' और 'बिनते दिल..' गाना भी रिलीज हो चुका है। दोनों ही गानों को पंसद किया गया। कुछ ऐसे है राजा रावल रतन सिंह के डायलॉग्स...
रिलीज हुए प्रोमो में राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह को राजपूतों की शान के बारे में बता रहे हैं। वे खिलजी को ये कहकर धमकाते हैं कि, 'चित्तौड़ में हम अतिथि को भगवान मानते है वरना तेरा सिर धड़ से अलग होता इस वक्त'। रानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण कहती हैं, 'जब तलवार रख ही दी थी तो काट देते उसका सिर बदल देते इतिहास'। रानी पद्मावती की बात सुनकर राजा रावल रतन सिंह कहते हैं, 'इतिहास अपने पन्ने बदल सकता है लेकिन राजपूत अपने उसूल नहीं बदलते'।
25 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म
देशभर में हुए भारी विरोध के बावजूद फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को कुछ राज्यों में रिलीज हुई थी। हालांकि, अब करणी सेना के मेंबर योगेंद्र सिंह ने यू टर्न लेते हुआ कहा है कि वो फिल्म के खिलाफ अपना प्रोटेस्ट वापस लेना चाहते हैं। ये फैसला उन्होंने फिल्म देखने के बाद ही लिया है। योगेंद्र सिंह ने कहा है कि फिल्म में मेवाड़ की रानी पद्मावती और दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी के बीच ऐसा कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है, जिससे राजपूतों की भावनाएं आहत हों। खबरों की मानें तो राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और गुजरात में भी अब फिल्म रिलीज की जा सकती है।आगे की स्लाइड्स में देखें फिल्म पद्मावत के कुछ सीन्स...
- +6और स्लाइड देखेंशाहिद कपूर और रणवीर सिंह।
- +6और स्लाइड देखेंरणवीर सिंह।
- +6और स्लाइड देखेंफिल्म पद्मावत में युद्ध का सीन।
- +6और स्लाइड देखेंदीपिका पादुकोण।
- +6और स्लाइड देखेंरणवीर सिंह।
- +6और स्लाइड देखेंफिल्म पद्मावत में युद्ध का सीन।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)