ये है अनुष्का-विराट का टेंपररी ऐड्रेस, पजेशन मिलने तक यहीं रहेगा कपल
हाल ही में दिल्ली में हुए वेडिंग रिसेप्शन के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई आ चुके हैं।
dainikbhaskar.com | Last Modified - Dec 23, 2017, 10:13 PM IST
- +2और स्लाइड देखें
मुंबई। हाल ही में दिल्ली में हुए वेडिंग रिसेप्शन के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई आ चुके हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फोटोग्राफर्स उन्हें वर्ली आते तक लगातार फॉलो कर रहे थे कि ये न्यूली वेड्स अखिर जाते कहां है? लेकिन सोर्स की मानें तो विरुष्का अपने वर्ली स्थित अपार्टमेंट में लिए नए घर में नहीं, बल्कि दूसरे अपार्टमेंट में गए थे। नया फ्लैट में जाने वाला था कपल...
- बता दें कि इस लवली कपल ने अपने लिए ओंकार-1973 ( टॉवर C का 34th फ्लोर) बिल्डिंग में लग्जरी अपार्टमेंट में नया फ्लैट लिया है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए हैं।
- एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट का कहना है कि जब विराट-अनुष्का मुंबई एयपोर्ट पर पहुंचे तो उनके साथ विराट का क्लोज फ्रेंड (रहेजा) भी था और ये कपल सीधे उनके ही घर चले गए थे।
- फ्रेंड के घर इन्होंने पूरी शाम बिताई और तकरीबन 8 बजे वहां तक रहे। और इसके बाद ही ये दोनों वहां से रवाना हुए। हो सकता है इन्होंने ऐसा मीडिया से बचने के लिए किया हो।
- क्लोज सोर्स के मुताबिक इसके बाद भी ये दोनों ओमकार 1973 के 34th फ्लोर पर नहीं, बल्कि 40th फ्लोर पर पहुंचे, जहां उनका वेलकम विराट की बहन ने किया।
- इस बारे में जानने के लिए जब बिल्डिंग के ओनर (ओंकार-1973 ) से बात की तो पता चला कि इस कपल के फ्लैट में अभी भी कुछ काम बाकी था और उन्हें पजेशन नहीं मिल पाया है। इस वजह से उन्हें उसी बिल्डिंग का 40th फ्लोर कुछ समय के लिए दिया गया है।
अगली स्लाइड्स में देखें कुछ और फोटोज...
- +2और स्लाइड देखेंवर्ली स्थित अपार्टमेंट का एंट्रेंस
- +2और स्लाइड देखेंदिल्ली रिसेप्शन के दौरान विराट-अनुष्का
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)