6 लाख की प्राइज मनी इन दो को-कंटेस्टेंट को बांटेंगे विकास गुप्ता, ये है वजह
14 जनवरी को रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का ग्रैंड फिनाले हो गया है जिसमें शिल्पा शिंदे विनर रहीं।
dainikbhaskar.com | Last Modified - Jan 16, 2018, 09:10 PM IST
- +4और स्लाइड देखें
मुंबई।14 जनवरी को रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का ग्रैंड फिनाले हो गया है जिसमें शिल्पा शिंदे विनर रहीं। शिल्पा को 44 लाख रुपए की प्राइज मनी और ट्रॉफी मिली। वहीं, हिना खान फर्स्ट रनर-अप रहीं और विकास गुप्ता सेकंड रनर-अप रहे। घर के अंदर 'मास्टर माइंड' कहे जाने वाले विकास गुप्ता बहुत इमोशनल हैं। इनका ये साइड फिनाले के बाद उनके फैन्स को देखने मिल रहा है। हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा है कि फिनाले से कुछ दिन पहले हुए एक स्पेशल टास्क में जीते 6 लाख रुपए वो अपनी को-कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान और ज्योति कुमारी में डिस्ट्रीब्यूट करने वाले हैं। ये राशि विनिंग प्राइज मनी में से जीते थे विकास ने...
- बता दें कि ये राशि शो की विनर शिल्पा शिंदे के 50 लाख के कैश प्राइज में से डिडक्ट होकर विकास ने जीती थी। विकास ने वैसे तो शो के दौरान घर में कई दोस्त बनाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब घर में सब लोग मेरे खिलाफ थे तब ज्योति ही मेरे सपॉर्ट में मजबूती से खड़ी रहीं।
- वहीं, अर्शी खान के बारे में विकास कहते हैं, " अर्शी मेरे लिए एक दोस्त के रूप में हमेशा खड़ी रही हैं। उसने नॉमिनेशन प्रॉसेस में मुझे सेव किया है।" गौरतलब है कि विकास गुप्ता टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है जो हमेशा ऑफ स्क्रीन ही रहे हैं। पहली बार ऑडियंस को इन्हें कैमरे के सामने देखने का मौका मिला है।
अगली स्लाइड्स में देखें कुछ और फोटोज...
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखेंकि ज्योति कुमारी बिहार के एक छोटे से शहर की रहने वाली हैं।
- +4और स्लाइड देखेंविकास और अर्शी
- +4और स्लाइड देखेंज्योति कुमारी और विकास गुप्ता
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)