'पैडमैन' की एक्ट्रेस ने करवाया फोटोशूट, इस मैगजीन कवर पर आएंगी नजर
अनकन्वेंशनल रोल्स के लिए पहचानी जाने वाली राधिका आप्टे ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है।
dainikbhaskar.com | Last Modified - Dec 14, 2017, 04:49 PM IST
मुंबई।अनकन्वेंशनल रोल्स के लिए पहचानी जाने वाली राधिका आप्टे ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है। इसमें इनका बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। GQ India मैगजीन के दिसम्बर इश्यू के लिए राधिका ने ये फोटोशूट करवाया है, जिसमें ये बहुत गॉर्जियस लग रही है। हालांकि, राधिका का स्टाइल भले ही सिम्पल होता है लेकिन ये हमेशा क्लासी लगती हैं। बता दें कि राधिका अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पैडमैन' में नजर आने वाली हैं, जिसमें इन्होंने गांव की महिला का किरदार निभाया है। इस फिल्म में राधिका और अक्षय के अलावा सोनम कपूर भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म अगले साथ 26 जनवरी पर रिलीज होने वाली है।
अगली स्लाइड्स में देखें राधिका के 5 और फोटोज...
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
7 सितंबर, 1985 को पूणे में जन्मी राधिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी। शाहिद कपूर की 2005 में आई फिल्म 'लाइफ हो तो ऐसी' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म 'शोर इन द सिटी' के जरिए मिली। राधिका 2015 में फिल्म 'बदलापुर' में बेहद बोल्ड सीन करती दिखीं थीं। इसके बाद राधिका शॉर्ट फिल्म 'अहिल्या', 'पार्च्ड' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' में भी नजर आ चुकी हैं। 2016 राधिका साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कबाली' में उनकी पत्नी के रूप में नजर आईं थीं। वहीं, फिल्म 'पार्च्ड' के न्यूड सीन लीक होने से वे पूरे मीडिया की हेडलाइन बन गई थीं।
- +5और स्लाइड देखेंराधिका फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने कॉन्ट्रोवर्शियल लीक वीडियो की वजह से चर्चा में रही हैं। इससे पहले भी वे न्यूड सेल्फी को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)