आंख मारने वाली प्रिया के हुए जितने फॉलोअर्स, उतनी 105 देशों की आबादी भी नहीं
प्रिया प्रकाश वॉरियर की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके मालिक को ही पीछे छोड़ दिया है।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Feb 22, 2018, 06:11 PM IST
- प्रिया प्रकाश की पहली इंस्टाग्राम फोटो।
त्रिशूर (केरल) . त्रिशूर,केरल वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके मालिक को ही पीछे छोड़ दिया है। जी हां, इस फोटो शेयरिंग App के मालिक मार्क जुकरबर्ग करीब साढ़े 7 साल से इंस्टाग्राम पर हैं और उन्हें इस पर 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। जबकि प्रिया को इंस्टाग्राम ज्वॉइन किए अभी डेढ़ साल का वक्त ही हुआ है और इतने कम समय में उन्हें 4.5 मिलियन लोग फॉलो करने लगे हैं। इतनी तो दुनिया के 105 देशों की जनसंख्या भी नहीं...
- प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ी है। इसका कारण वेलेन्टाइन डे पर वायरल हुआ उनका वीडियो, जिसमें वे आंख मारती नजर आ रही हैं।
- वैसे, तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर प्रिया के जितने फॉलोअर्स हो गए हैं, उतनी तो दुनिया के 106 देशों की जनसंख्या भी नहीं है। दुनिया के 233 में से 105 देश ऐसे हैं, जिनकी आबादी करीब 801 से 45 लाख के बीच है। मसलन, 233वें नंबर पर होली सी की 129वें नंबर पर मौजूद कुवैत की आबादी करीब 42 लाख है।प्रिया Vs जुकरबर्ग
- प्रिया प्रकाश ने डेढ़ साल में इंस्टाग्राम पर 91 पोस्ट की हैं, जबकि जुकरबर्ग ने साढ़े 7 साल में 120 पोस्ट की हैं।
- प्रिया इंस्टाग्राम पर 86 लोगों को फॉलो करती हैं, जबकि जुकरबर्ग 401 लोगों को फॉलो करते हैं।
- पोस्ट की बात करें तो प्रिया फिल्मों या फोटोशूट से संबंधित होती हैं, जबकि जुकरबर्ग फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ-साथ अपनी फोटोज ज्यादातर शेयर करते हैं।आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं प्रिया और जुकरबर्ग की इंस्टाग्राम पर सबसे पहली और अब तक की आखिरी पोस्ट...
- +4और स्लाइड देखेंप्रिया ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है।
- +4और स्लाइड देखेंप्रिया प्रकाश की अब तक की आखिरी इंस्टाग्राम फोटो।
- +4और स्लाइड देखेंमार्क जुकरबर्ग की पहली इंस्टाग्राम फोटो।
- +4और स्लाइड देखेंमार्क जुकरबर्ग की अब तक की आखिरी इंस्टाग्राम फोटो।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)