'पद्मावत' की कमाई 275 Cr के पार, 5 स्टार होटल नहीं क्रूज पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' जबरदस्त कमाई कर रही है।
Onkar Kulkarni | Last Modified - Feb 21, 2018, 08:05 PM IST
- +5और स्लाइड देखें
मुंबई।संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' जबरदस्त कमाई कर रही है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की टीम अब सेलिब्रेशन मोड पर है और भंसाली 24 फरवरी को ग्रैंड पार्टी होस्ट करने वाले हैं। इसी दिन इनका 55वां बर्थडे है इसलिए सेलिब्रेशन का मौका भी डबल है। लेकिन भंसाली किसी फाइव स्टार होटल में ये पार्टी होस्ट करने के बजाय कुछ डिफरेंट प्लान कर रहे हैं। क्रूज पर होगी पार्टी...
- क्लोज सोर्स की मानें तो फिल्ममेकर क्रूज पर पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं। भंसाली 'Ark Deck Bar' पर अपनी टीम के साथ सेलिब्रेशन करेंगे। ये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बांद्रा से रवाना होगा और बीच समुद्र में जाकर रूकेगा, जहां से बांद्रा वर्ली का खूबसूरत नजारा दिखेगा।
- होटल में तब्दील हुए इस शिप में ओपन बार एरिया के साथ ही प्राइवेट डाइनिंग एरिया भी है। इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि यहां इम्पॉर्टेड लिकर सर्व की जाती है। एब्सोल्यूट वोदका पर 30 एमएल 490 रुपए चार्ज की जाती है। और जैक डेनियल ब्लैक लेबल पर 30 एमएल 670 रुपए चार्ज की जाती है। वहीं, एक प्लेट पास्ता 500 रुपए पर प्लेट चार्ज किया जाता है। इसके अलावा नॉन-वेजिटेरियन जैसे ग्रिल्ड चिक और बिटन स्टिक जैसी डिश 530 रुपए में मिलती है।
- जानकारी के मुताबिक रणवीर और दीपिका तो इस ग्रैंड पार्टी में मौजूद रहेंगे लेकिन शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग की वजह से नहीं आ पाएंगे।अगली स्लाइड्स में देखें क्रूज की इनसाइड फोटोज...
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)