श्रीदेवी के घर पूजा में पहुंचे अनुष्का-विराट, जूही-आमिर समेत ये सेलेब्स भी दिखे
रविवार को बोनी के लोखंडवाला स्थित घर में पूजा रखी गई, जिसमें अनुष्का पति विराट के साथ पहुंचीं।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Mar 05, 2018, 05:45 PM IST
- कंगना रनोट।
मुंबई।श्रीदेवी की अस्थियां पति बोनी कपूर ने शनिवार को रामेश्वरम में विसर्जित कीं इस दौरान उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी भी साथ थीं। इसके बाद रविवार को बोनी के लोखंडवाला स्थित घर में पूजा रखी गई, जिसमें अनुष्का पति विराट के साथ पहुंचीं। यह पूजा 13 दिनों तक चलेगी। इस दौरान जूही चावला, जय मेहता, आमिर खान, किरण राव, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कंगना रनोट भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बता दें 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था।
आगे की स्लाइड्स पर, श्रीदेवी के घर रखी गई पूजा में पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स...
- +6और स्लाइड देखेंश्रीदेवी के घर रखी गई पूजा में पहुंचे अनुष्का-विराट और आमिर खान।
- +6और स्लाइड देखेंजूही चावला।
- +6और स्लाइड देखेंकिरण राव।
- +6और स्लाइड देखेंजूही चावला के पति जय मेहता।
- +6और स्लाइड देखेंडिजाइनर मनीष मल्होत्रा।
- +6और स्लाइड देखेंश्रीदेवी के घर ऑटो से पहुंचे ईशान खट्टर।
आगे की स्लाइड्स देखने के लिए क्लिक करें
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: Anushka Virat And Many Bollywood Celebs At Sridevi Residence
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)