'काबिल', 'रईस' के एक्टर की प्रेयर मीट, नहीं पहुंचा बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार
एक्टर नरेंद्र झा का 14 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। बीते दिनों उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Mar 19, 2018, 12:39 PM IST
- +8और स्लाइड देखेंनरेंद्र झा की प्रेयर मीट में शामिल आशुतोष गोवारिकर और सुशांत सिंह।
बॉलीवुड एक्टर नरेंद्र झा का 14 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। बीते दिनों उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस्कॉन मंदिर में आयोजित प्रेयर मीट में कोई भी बॉलीवुड का बड़ा स्टार शामिल नहीं हुआ। प्रेयर मीट में सुशांत सिंह, केक मेनन, निवेदिता भट्टाचार्य, आशुतोष गोवारिकर, श्वेता कवत्रा, मानव गोहिल, रमेश तोरानी, मोहित रैना, अनूप सोनी, मिथिलेश चतुर्वेदी, व्रजेश हीरजी, हर्ष छाया, अमित बहल, विभा छिब्बर, शालिनी कपूर, रोहित सागर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। मॉडलिंग से की थी नरेंद्र ने करियर की शुरुआत...
नरेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1992 में की थी। दिल्ली में एक्टिंग कोर्स करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और यहां मॉडलिंग करने के बाद वे कई ऐड्स में नजर आए। उन्होंने शाहिद कपूर की 'हैदर', शाहरुख खान की 'रईस', सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' के अलावा 'हमारी अधूरी कहानी', 'फोर्स-2', 'काबिल' जैसी फिल्मों में काम किया। वे श्याम बेनेगल की फिल्म 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस' में भी अहम किरदार में नजर आए थे। यही नहीं, 'संविधान' में वे मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार भी निभा चुके थे। बता दें, नरेंद्र फिलहाल सलमान खान और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'रेस-3' में काम कर रहे थे।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखें प्रेयर मीट में शामिल सेलेब्स की फोटोज... - +8और स्लाइड देखेंवाइफ निवेदिता भट्टाचार्य के साथ केके मेनन।
- +8और स्लाइड देखेंमानव गोहिल और श्वेता कवत्रा।
- +8और स्लाइड देखेंरमेश तोरानी और हर्ष छाया।
- +8और स्लाइड देखेंव्रजेश हीरजी और अमित बहल।
- +8और स्लाइड देखेंशालिनी कपूर और रोहित सागर।
- +8और स्लाइड देखेंप्रेयर मीट में शामिल सेलेब्स।
- +8और स्लाइड देखेंनरेंद्र झा की प्रेयर मीट।
- +8और स्लाइड देखेंप्रेयर मीट में नरेंद्र झा की वाइफ पंकजा ठाकुर।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)